Let the darkness of EGO brighten up by your Love and Affection
दीप की रोशनी
सभी का प्यार
हाथों में हाथ
खुशियों की बहार
आकाश में बिखरे
रोशनी हो अपार
परिवार मिले आपस में
खुशियां हो हजार
आदर हो सबका
सभी को दुलार
जीवन इसी तरह रोशनमय रहें
एक दूसरे का साथ निभाते रहें।
दीपावली की शुभकामनाएं।