फिजा का रंग अब बदला सा लगता है

फिजा का रंग अब
बदला सा लगता है
यह सारा शहर ही
जलता हुआ लगता है।
…………………….
हरेक शख्स यह
कहता हुआ सा लगता है
लहू का रंग कुछ
बदला हुआ सा लगता है।
…………………….
ये ऐसा दौर है जिसमें
कि झूठ जीत गया,
जो आज सच है
वो हारा हुआ सा लगता है
जरा सोचिये क्या बात है
कि दुनिया में हर आदमी
सहमा हुआ लगता है।
…………………….
हर एक के दिल में कोई
धुंध और धुआ है
यह कैसा वक्त है
जो ठहरा हुआ सा लगता है।
…………………….

विश्वास हो अगर अन्ना सा कोई
हताश लोगों में विश्वास जगा
बुझी शाख में उगलती आग सा लगता है।
…………………….

Recent Posts

December 6, 2024

Dr. Satish K. Shukla Resume

December 6, 2024

Community Initiatives

December 6, 2024

Publications

December 6, 2024

Awards and Recognitions