एशोसिएशन आफ़ सर्जन्स आफ़ इन्डिया के मध्य प्रदेश चेप्टर व्दारा वर्ष 2012 के लाइफ टाईम एचीवमेन्ट अवार्ड से डा.सतीश कुमार शुक्ला को सम्मानित किया गया | यह अवार्ड माननीय मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, हेल्थ डायरेक्टर डा अशोक शर्मा व डा बी आर श्रीवास्तव व्दारा डीन डा पुष्पा वर्मा,डा भाटिया, डा आर के माथुर, डा धर्मेन्द्र मेहता,डा दिलीप आचार्य,डा ब्रजेश लाहोटी व डा सुमित शुक्ला के साथ एम पी एसिकान कान्फ्रेस में प्रदान किया गया|
चेप्टर अध्यक्ष डा आर के माथुर ने बताया कि यह अवार्ड संस्था व्दारा इसी वर्ष से शुरु किया गया है, व प्रदेश के वरिष्ट सर्जन को मरीजो कि उत्क्रष्ट सेवा व सर्जन एसोसिएशन को उनके योगदान को ध्यान में रखकर दिया जाता है| उल्लेखनीय है कि एम जी एम मेडीकल कालेज इन्दौर से सर्जरी विभागाध्यश व प्रौफेसर पद से सेवानिव्रत डा.सतीश शुक्ला एक सुख्यात केन्सर सर्जन है व इन्दौर व मध्य प्रदेश के सर्जन्स कि संस्था के प्रेसीटेन्ड भी रह चुके है, व इंडियन जर्नल आफ़ सर्जरी के एडिटर भी है।
मध्य प्रदेश चेप्टर के पुर्व अध्यक्ष डा दिलीप आचार्य ने कहा कि डा.शुक्ला को अवार्ड मिलने पर हम गोरवान्वित महसुस कर रहें हैं व शहर के कई सर्जन्स ने उन्हें बधाई दी है| सन 2012 से शुरु किये गये इस सम्मान से डा.सतीश शुक्ला के अलावा जबलपुर के डा ओ पी मिश्रा को भी सम्मानित किया गया|